भाभी जी घर पर हैं छोड़ने के बाद सौम्या टंडन ने कहा, एक खूबसूरत सफर का अंत

After leaving her sister-in-law, Soumya Tandon said, the end of a beautiful journey
भाभी जी घर पर हैं छोड़ने के बाद सौम्या टंडन ने कहा, एक खूबसूरत सफर का अंत
भाभी जी घर पर हैं छोड़ने के बाद सौम्या टंडन ने कहा, एक खूबसूरत सफर का अंत

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं में अनिता भाभी की भूमिका निभाई वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने 5 साल बाद शो को छोड़ने का फैसला किया। उन्होने सेट पर अपने आखिरी दिन की कुछ झलकियां साझा की।

सौम्या ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वह सेट पर अपने आखिरी दिन का आनंद उठाती नजर आ रही हैं। एक वीडियो क्लिप में सभी कास्ट एंड क्रू मेंबर्स तुमको देखा तो ख्याल आया गजल गाने गाते नजर आ रहे हैं, वहीं बाद में क्रू मेंबर्स ने अभी न जाओ छोड़कर गाना गाते दिखाई दे रहे हैं।

अभिनेत्री धारावाहिक में अपने सफर को याद करते हुए लिखा, एक खूबसूरत सफर का अंत। जिस तरह से हमने काम किया, उससे पता चलता है कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत था। ये मेरे पूरे जीवन को संवारने वाले पल हैं।

एवाईवी/आएचए

Created On :   21 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story