'पद्मावती' के बाद 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगे शाहिद कपूर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्म पद्मावती की शूटिंग और डबिंग का काम पूरा किया हैं और अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। शाहिद की अगली फिल्म का नाम "बत्ती गुल मीटर चालू" हैं, इसका निर्देशन "टॉयलेट एक प्रेम कथा" बना चुके श्रीनारायण सिंह करेंगे।
शाहिद ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए बड़े ही रोचक आंदाज में दी है। दिवाली के दिन शाहिद फैंस को त्यौहार की बधाई भी दे रहे हैं और उनकी नई फिल्म की जानकारी भी। आप भी देखिए उनका ये अलग अंदाज जिसमें वो लिखते हैं, "आईए, उजाले के इस त्यौहार को मनाते हैं, इस उम्मीद के साथ कि जल्दी बिजली किसी का विशेषाधिकार न होकर सबकी होगी।" इस फिल्म को टी-सीरीज और क्रिआज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Let’s celebrate the festival of light with the hope that soon electricity will be a right and not a privilege for all. #BattiGulMeterChalu #ShreeNarayanSingh @kriarj @TSeries https://t.co/Kdrm9AXRkr
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) October 19, 2017
बता दें कि फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" बिजली कंपनियों की मनमानी के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म की हीरोइन के के लिए कटरीना कैफ को अप्रोच किया गया है।
फिलहाल कटरीना कैफ लॉस एंजेलिस में हैं, लेकिन लॉस एंजेलिस जाने से पहले उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट को पढ़ लिया था। कहानी कटरीना को बहुत अच्छी लगी है।
शाहिद लंबे वक्त से एक बेहतरी हिट का इंतेजार कर रहे हैं और अब उन्हें पद्मावती से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ट्रेलर के बाद ही रणवीर सिंह सारी लाइमलाइट लूट ले गए हैं।
ऐसे में शाहिद कपूर को एक मजबूत फिल्म की दरकार है। शाहिद की करियर की बागडोर "बत्ती गुल मीटर चालू" उनके लिए कोई चमत्कार कर जाए।
Created On :   20 Oct 2017 11:14 AM IST