सैफ-करीना के बाद अब शाहिद-मीरा बेटी संग लंदन में मना रहे छुट्टियां

After the Saif-Kareena, now with Shahid Meeras daughter holidays celebrating in London
सैफ-करीना के बाद अब शाहिद-मीरा बेटी संग लंदन में मना रहे छुट्टियां
सैफ-करीना के बाद अब शाहिद-मीरा बेटी संग लंदन में मना रहे छुट्टियां

डिजिटल डेस्क,मंबई। शनिवार को सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड से छुट्टियां मना कर लौटे हैं। इसके बाद अब एक और सेलिब्रिटी कपल अपने बेबी के साथ छुट्टियां मनाने विदेश पहुंच गया है। ये कोई और नहीं बल्कि सैफरीना का राइवल कपल शाहिदा कपूर और मीरा राजपूत हैं। शाहिद-मीरा इस वक्त अपनी बेटी के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। 

शाहिद-मीरा राजपूत अपनी बेटी मीशा का पहला बर्थ डे मनाने के लिए 3 दिन पहले ही लंदन के लिए रवाना हुए हैं। वकेशन के दौरान शाहिद कपूर ने मीशा के सात खेलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। 

26 अगस्त को मीशा 1 साल की होने जा रही है। ऐसे में शाहिद और मीरा दोनों ही काफी उत्साहित हैं। वकेशन पर जाने से पहले शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी और बताया था कि वो  फैमली वेकेशन के लिए रवाना हो रहे हैं। फोटो में शाहिद मीरा और मीशा नजर आ रहे थे।
 

Created On :   14 Aug 2017 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story