केजीएफ की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन

After the success of KGF, the line of brands owned by Superstar Yash
केजीएफ की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन
केजीएफ की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन
हाईलाइट
  • केजीएफ की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन

बेंगलुरू, 17 नवंबर (आईएएनएस)। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ दर्शकों को खूब भाया था। हालांकि फिल्म को एक ब्रांड बनाने में पैन-इंडिया सुपरस्टार यश के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।

यश अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए जाने जाते हैं। केजीएफ से पहले भी यश कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते आए हैं, लेकिन फिल्म की शानदार सफलता के बाद यश के फैनडैम का प्रसार होता गया, ऐसे में नेस्टरॉन, बीयरडो, विलियन, फ्रीडम एडिबल ऑयल और ए1 स्टील जैसे ब्रांडों को सुपरस्टार द्वारा साइन किया गया है।

यश के एक करीबी सूत्र ने बताया, यश के पास बहुत सारे ब्रांड थे, लेकिन केजीएफ की रिलीज के बाद से वह ब्रांड स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट में एक हॉट टॉपिक बन गए हैं। नतीजतन अधिक से अधिक ब्रांड उनकी अपीयरेंस के चलते उनसे संपर्क कर रहे हैं। अभी तक यश के पास उनके पैन-इंडिया कैंपेन के तहत एक ऑटोमोबाइल ब्रांड और एक फोन ब्रांड से ऑफर हैं, जिन्हें नए साल में लॉन्च किया जाएगा। इस सौदे को लगभग तय कर लिया गया है। केजीएफ 2 के साथ यश की लोकप्रियता और उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   17 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story