अगंद बेदी ने अपने किरदार के लिए असली पुलिस से लिया टिप्स

Agand Bedi took tips from real police for her character
अगंद बेदी ने अपने किरदार के लिए असली पुलिस से लिया टिप्स
अगंद बेदी ने अपने किरदार के लिए असली पुलिस से लिया टिप्स
हाईलाइट
  • अगंद बेदी ने अपने किरदार के लिए असली पुलिस से लिया टिप्स

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अंगद बेदी ने एकता कपूर के वेब सीरीज ममभाई के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ वक्त बिताकर सीरीज में मुंबई पुलिस अधिकारी के अपने किरदार के लिए तैयारी की है।

इसकी कहानी 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। किरदार के लिए तैयारी करने की अपनी प्रक्रिया में अंगद ने उन पुलिसकर्मियों से मुलाकात की जो उस समय शहर में सेवारत थे। अंगद ने उनसे मिलकर उनके अनुभवों की जानकारी ली। इनमें से कुछ ने उन्हें कई सारे सहायक सुझाव दिए हैं जिससे भास्कर शेट्टी के अपने किरदार में जान डालने में उन्हें मदद मिलेगी।

अंगद ने कहा, पुलिसवालों से मिलना और उनकी कहानी को सुनना मेरी तैयारी का सबसे रोमांचकर हिस्सा रहा है। इन्होंने जोखिम में रहकर अपनी जिंदगी बिताई है। मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहूंगा, लेकिन उनकी ऊर्जा से मैं काफी प्रभावित हुआ। जिस तरह से वह मामलों को सुलझाते थे और जिस अंदाज में काम करते थे उसके बारे में जानकर मैं दंग रह गया। जितना अधिक समय मैं उनके साथ बिता रहा था, उतने ही बेहतर ढंग से मैं अपने किरदार को समझ पा रहा था।

Created On :   23 Jan 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story