रीता ओरा के लिए उम्र मायने नहीं रखता
लॉस एंजेलिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। गायिका रीता ओरा (29) को हर चीज में उम्र लाने का विचार पसंद नहीं है।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एनएमई डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में पोइजन की हिटमेकर ने कहा कि किस तरह बढ़ती उम्र में आपका असुरक्षित महसूस करना कितना अप्रासंगिक है।
गायिका ने कहा, समस्या यह है कि असुरक्षा आपको उन कमेंट्स के माध्यम से मिलती है, जो आप वर्षों से पढ़ते आ रहे हैं। आप सोचने लगते हैं, मैं उतनी युवा नहीं हूं जितनी मैं हुआ करती थी। मैं उस सीन में वह लड़की नहीं हूं, जो मैं कभी हुआ करती थी।
रीटा ने कहा, मैं गर्व से कह सकती हूं, हां, मैं अपनी इस उम्र में सहज हूं और मुझे मेरा शरीर पसंद है, लेकिन इससे लोगों को ये कहने का मौका मिल जाता है कि, ओह अच्छा आपकी उम्र बढ़ रही है।
उन्होंने जेनिफर लोपेज के बारे में भी बताया कि कैसे वह अपने तीसवें उम्र के पड़ाव में भी प्रसिद्धि बटोर रही हैं।
उन्होंने कहा, मैं इन लड़कियों के साथ खड़ी हूं, क्योंकि उम्र वास्तव में कोई मायने नहीं रखती है, जेनिफर लोपेज की पहली हिट उनके तीस साल के आयु में मिली थी।
Created On :   2 April 2020 12:00 PM IST