अग्नि ने आरडी बर्मन, एसडी बर्मन के गीतों को किया रिक्रिएट

Agni recites songs by RD Burman, SD Burman
अग्नि ने आरडी बर्मन, एसडी बर्मन के गीतों को किया रिक्रिएट
अग्नि ने आरडी बर्मन, एसडी बर्मन के गीतों को किया रिक्रिएट
हाईलाइट
  • अग्नि ने आरडी बर्मन
  • एसडी बर्मन के गीतों को किया रिक्रिएट

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर बैंड अग्नि ने दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन और एसडी बर्मन को संगीतमय तरीके से सम्मान अर्पित किया है।

अग्नि ने एक डिजिटल शो के लिए एसडी बर्मन और आरडी बर्मन के गानों रूप तेरा मस्ताना और फिल्म हम किसी से कम नहीं के चार गानों को रिक्रिएट किया है।

इन गानों को रीक्रिएट करने के बारे में उन्होंने क्यों सोचा, इस पर अग्नि के कोको ने कहा, आरडी बर्मन न केवल अपने कम्पोजिशन बल्कि उस जमाने की फिल्मों में उन्होंने जिस तरह के साउंड्स को प्रस्तुत किया, उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह अपने समय से कहीं ज्यादा आगे थे। इसलिए बात जब उनके गानों को रीक्रिएट करने की आती है तो यह न सिर्फ एक विशेषाधिकार है बल्कि एक जोखिम भरा काम भी है। अत: हमने दोनों ही गानों को रीक्रिएट करने के लिए अग्नि की ही धुन पर बरकरार रहने का सोचा क्योंकि यह अधिक स्वाभाविक समझ में आ रहा है।

Created On :   5 July 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story