अहम शर्मा ने धूप छांव में आदर्शवादी की भूमिका निभाने पर कही बात

Aham Sharma spoke on playing the role of an idealist in Dhoop Chhaon
अहम शर्मा ने धूप छांव में आदर्शवादी की भूमिका निभाने पर कही बात
बॉलीवुड अहम शर्मा ने धूप छांव में आदर्शवादी की भूमिका निभाने पर कही बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाभारत, दोस्ती..यारियां..मरजियां और ब्रह्मराक्षस जैसे टीवी शो के लिए मशहूर अहम शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो इस साल रिलीज हो रही है। उनकी आने वाली तीन फिल्में- एक्टिंग का भूत, बगावत और धूप छांव जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

धूप छांव परिवार और उससे जुड़े मुद्दों पर बनी फिल्म है। यह दो भाइयों की कहानी है जो अलग हैं लेकिन एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। मैं अमन की भूमिका निभा रहा हूं जो एक आदर्शवादी है और कुछ भी गलत नहीं कर सकता है लेकिन उसे भुगतान करना पड़ा, परिस्थितियों के कारण इतना अच्छा और कोमल होने के लिए उसे उच्चतम कीमत चुकानी पड़ी।

फिल्म में राहुल देव, अभिषेक दुहन, राहुल बुग्गा, समीक्षा भटनागर, सिमरथी बथिजा, आशीष दीक्षित और अतुल श्रीवास्तव भी हैं। यह फिल्म हेमंत शरण द्वारा निर्देशित और फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सेवन विंग फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इन फिल्मों के अलावा अहम ने हाल ही में एक वेब सीरीज की शूटिंग खत्म की है जो ड्रग्स के बारे में है और कैसे यह नशेड़ियों के जीवन को बर्बाद करती है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Oct 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story