Bigg Boss 19: वीकेंड के वार पर होगा घरवालों पर वार, आमाल को लगेगी तगड़ी फटकार, वाइल्ड कार्ड एंट्री से सभी को चोकाएंगे सलमान

वीकेंड के वार पर होगा घरवालों पर वार, आमाल को लगेगी तगड़ी फटकार, वाइल्ड कार्ड एंट्री से सभी को चोकाएंगे सलमान
  • वीकेंड के वार पर होगा घरवालों पर वार
  • आमाल को लगेगी तगड़ी फटकार
  • वाइल्ड कार्ड एंट्री से सभी को चोकाएंगे सलमान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत ड्रामे और विवाद के साथ हो गई है। ये शो हर दिन अपने ट्वीस्ट एंड टर्न से दर्शकों के चौका रहा है। सोशल मीडिया पर भी शो के जमकर मीम बन रहे हैं। 'वीकेंड का वार' एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही चर्चा में है। लेकिन इस बार मामला और भी गरमा गया जब ‘वीकेंड का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की क्लास लगा दी। शो का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। वहीं शो में एक और टर्न आने वाला है जब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। बात दें कि, शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा अब शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं।

प्रोमो में दिखा सलमान का गुस्सा

दरअसल, एपिसोड में सलमान ने अमाल पर आरोप लगाया कि वो शो में सारा वक्त सोने में गुजार रहे हैं। सलमान का कहना था कि बिग बॉस का मकसद कंटेस्टेंट्स की असली पहचान को सामने लाना होता है, लेकिन अमाल अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने अमाल से सवाल किया कि- 'आप यहां गेम खेलने आए हैं या सिर्फ आराम करने?' सलमान ने यहां तक कह दिया कि बिग बॉस के इतिहास में उन्होंने किसी भी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा।

शो में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

सीजन के प्रीमियर एपिसोड के दौरान ही शहबाज का नाम खूब चर्चा में रहा। उम्मीद थी कि वह कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बने रहेंगे, लेकिन वोटिंग में पिछड़ जाने के कारण उन्हें घर में एंट्री ही नहीं मिली। लेकिन अब उनके दोबारा वापसी को लेकर खबर सामने आई है। बिग बॉस के लाइव अपडेट्स देने वाले पेज ने शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री पर मुहर लगाई है। शहबाज की एंट्री सलमान खान के साथ आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में होगी।

Created On :   6 Sept 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story