अवॉर्डस इवेंट में अपने परिवार को देखकर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या खरे

Aishwarya Khare got emotional seeing her family at the awards event
अवॉर्डस इवेंट में अपने परिवार को देखकर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या खरे
बॉलीवुड अवॉर्डस इवेंट में अपने परिवार को देखकर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या खरे
हाईलाइट
  • अवॉर्डस इवेंट में अपने परिवार को देखकर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या खरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे हर किसी की तरह अपने परिवार के बेहद करीब हैं और जब उन्होंने अपने परिवार को एक पुरस्कार समारोह में मंच पर देखा, तो वह भावुक हो गईं और गर्व महसूस किया कि उनकी उपलब्धि से पूरे परिवार को मंच पर होने का मौका मिला। ऐश्वर्या, ये है चाहतें जैसे शो में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं और वर्तमान में उन्हें भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी बाजवा के चित्रण के लिए सराहना मिली। जी रिश्ते अवार्डस के दौरान अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ बहू पुरस्कार मिला।

उनके लिए सबसे यादगार पल तब आया जब होस्ट और मीट की एक्ट्रेस आशी सिंह और शगुन पांडे ने ऐश्वर्या से सरप्राइज पाने के लिए बजर दबाने को कहा। बजर दबाने के बाद ऐश्वर्या ने अपने परिवार को स्टेज पर आते देखा।

उन्हें देखने के बाद वह भावुक हो गईं और कहा, मैं व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। आज मेरी वजह से मेरा पूरा परिवार इतने बड़े आयोजन का हिस्सा हो रहा है, और इससे ज्यादा खुशी मुझे नहीं हो सकती। जी रिश्ते अवार्डस जी टीवी पर प्रसारित होता है।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Oct 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story