ऐश्वर्या को फर्स्ट मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड, जोया अख्तर और जाह्नवी को भी मिला सम्मान

ऐश्वर्या को फर्स्ट मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड, जोया अख्तर और जाह्नवी को भी मिला सम्मान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के वॉशिंगटन में वीमेन इन फिल्म एंड टेलिविजन यानी डब्ल्यूआईएफटी इंडिया अवॉर्ड्स" में बॉलीवुड की हसीनाओं को भी सम्मानित किया गया। यह सेरेमनी हॉलीवुड और बॉलीवुड की फीमेल एक्ट्रेस को उनके बेहतरीन अभिनय को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई थी। इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को डब्ल्यूआईएफटी ने मेरिल स्ट्रीप एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। हॉलीवुड की इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड की दो पीढ़ियों ने एक साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को मेरिल अवॉर्ड दिया गया।

 

Created On :   10 Sept 2018 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story