इस सेरेमनी में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और मां बृंदा राय के साथ पहुंचीं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या और मां के साथ सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सेरेमनी के कुछ फोटोज शेयर किए हैं। जिसमें ऐश्वर्या ट्रॉफी के साथ हैं।
- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
ऐश्वर्या को फर्स्ट मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड, जोया अख्तर और जाह्नवी को भी मिला सम्मान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के वॉशिंगटन में वीमेन इन फिल्म एंड टेलिविजन यानी डब्ल्यूआईएफटी इंडिया अवॉर्ड्स' में बॉलीवुड की हसीनाओं को भी सम्मानित किया गया। यह सेरेमनी हॉलीवुड और बॉलीवुड की फीमेल एक्ट्रेस को उनके बेहतरीन अभिनय को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई थी। इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को डब्ल्यूआईएफटी ने मेरिल स्ट्रीप एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। हॉलीवुड की इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड की दो पीढ़ियों ने एक साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को मेरिल अवॉर्ड दिया गया।


एक फोटो में ऐश्वर्या राय मां बृंदा और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में ऐश्वर्या और आराध्या बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही हैं।

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "भारत और पूरी दुनियाभर के मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद। आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं। ईश्वर कृपा बनाए रखे और मेरा प्यार।"

अवॉर्ड नाइट में 44 की उम्र में ऐश्वर्या जहां ब्लैक ब्यूटी बनी दिखीं। ऐश्वर्या स्टेज पर ब्लैक और गोल्डन गाउन में नजर आईं। वहीं जाह्ववी भी कहर ढाती दिखीं। जाह्ववी पिंक कलर की शिमर ट्यूब ड्रेस में अवॉर्ड रिसीव करते नजर आईं।

इन दोनों के अलावा 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की डायरेक्टर जोया अख्तर को भी मेरिल स्ट्रीप अवार्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने के बाद हॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने एक साथ फोटो के लिए पोज दिया।

मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। जिनके नाम पर यह अवॉर्ड सेरेमनी होती है, उन्हें भी यह अवॉर्ड दिया जा चुका हैं। इस वक्त मेरिल 69 साल की है और उनके नाम पर ये अवॉर्ड उन्हें सम्मान देने के लिए रखा गया है।
यह अवॉर्ड हॉलीवुड और बॉलीवुड में बेहतर काम करने वाली अभिनेत्रियों को दिया जाता है।