ऐश्वर्या #MeToo कैंपेन के कितने समर्थन में हैं, ये बात हाल ही में फिल्म 'स्त्री' में नजर आईं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी के इंटरव्यू से भी साफ जाहिर होती है। फ्लौरा सैन ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।फ्लोरा सैनी ने यौन उत्पीड़न के मामले के सामने आने के बाद कहा, 'जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तब मेरा साथ ऐश्वर्या राय ने दिया।' एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फ्लोरा ने कहा, "गौरांग दोषी के बारे में पता चलने पर ऐश्वर्या ने मुझ पर भरोसा किया। वो फिल्म सेट छोड़कर भी चली गईं। फिल्म सेट छोड़कर जाना भले ही छोटी बात हो लेकिन मेरे लिए बहुत हिम्मत देने वाली बात थी।'
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- aishwarya rai first reaction on #MeToo campaign in bollywood
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन से खुश बच्चन बहू, कहा- बेबाक रखूंगी अपनी राय
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में लगातार #MeToo कैंपेन जारी है। तनुश्री के बाद लगातार इंडस्ट्री से यौन उत्पीड़न का शिकार महिलाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड में से नाना पाटेकर, विकास बहल, कैलाश खेर, रजत कपूर, चेतन भगत, आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगे हैं। अब तक तमाम सेलेब्स के #MeToo कैंपेन पर रिएक्शन आने लगे हैं। इस मामले में पहली बार ऐश्वर्या राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में इस अभियान पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये कैंपेन तेजी पकड़ रहा है।
ऐश्वर्या ने कहा- 'ऐसी घटनाएं पहले से होती आ रही हैं. लेकिन अब लोग बिना डरे आवाज उठा रहे हैं। मैंने इस पर हमेशा अपनी बात खुलकर रखी है। पहले भी रखी थी, अब भी रख रही हूं और हमेशा रखूंगी। जिससे महिलाएं अपनी आवाज उठा सकें और अपनी ताकत को समझ सकें। वे अपनी आपबीती को सशक्त तरीके से लोगों के साथ रख सकें।'
ऐश्वर्या का मानना है कि मीटू कैंपेन के हिट होने की वजह सोशल मीडिया है।उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया ने संवाद को सक्षम बना दिया है। यही वजह है कि कोई भी महिला हो, दुनिया के किसी भी हिस्से की हो, आज हर उस महिला की बात सुनी जा रही है जिसको कुछ कहना है।' ऐश ने #MeToo कैंपेन को इस वक्त की जरूरत बताया है।


बता दें फ्लोरा सैनी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए फ्लोरा लिखा ने बताया, 'गौरांग को डेट कर रही थीं। डेटिंग के दौरान गौरांग ने मेरे साथ मारपीट की, उन्हें इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी। गौरांग ने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले, और उसने ऐसा किया भी। मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे।"
एक्ट्रेस ने मारपीट के बाद की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन्होंने मुझे मदद के लिए फोन किया, लेकिन वो इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर इस बारे में बोल पातीं। साथ ही फ्लोरा ने उन महिलाओं को भी सलाम किया जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई।'

बता दें कि फ्लोरा ने दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत, विजयकांत, प्रभु, कार्तिक, डॉक्टर बालाकृष्णन, वेंकटेश, जगपति बाबू, डॉक्टर राजशेखर और अन्य बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विंता नन्दा के आरोप पर सबसे संस्कारी पुरुष बोले- रेप हुआ होगा पर मैंने नहीं किया
दैनिक भास्कर हिंदी: MAMI ने लिया #Meetoo पर हुए खुलासों पर एक्शन, फेस्टिवल से बाहर की रजत कपूर और AIB की फिल्म
दैनिक भास्कर हिंदी: नाना ने कहा- सच बदल नहीं सकता, फिल्म निर्माता ने भी तनुश्री के खिलाफ की शिकायत