बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन से खुश बच्चन बहू, कहा- बेबाक रखूंगी अपनी राय
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में लगातार #MeToo कैंपेन जारी है। तनुश्री के बाद लगातार इंडस्ट्री से यौन उत्पीड़न का शिकार महिलाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड में से नाना पाटेकर, विकास बहल, कैलाश खेर, रजत कपूर, चेतन भगत, आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगे हैं। अब तक तमाम सेलेब्स के #MeToo कैंपेन पर रिएक्शन आने लगे हैं। इस मामले में पहली बार ऐश्वर्या राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में इस अभियान पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये कैंपेन तेजी पकड़ रहा है।
ऐश्वर्या ने कहा- "ऐसी घटनाएं पहले से होती आ रही हैं. लेकिन अब लोग बिना डरे आवाज उठा रहे हैं। मैंने इस पर हमेशा अपनी बात खुलकर रखी है। पहले भी रखी थी, अब भी रख रही हूं और हमेशा रखूंगी। जिससे महिलाएं अपनी आवाज उठा सकें और अपनी ताकत को समझ सकें। वे अपनी आपबीती को सशक्त तरीके से लोगों के साथ रख सकें।"
ऐश्वर्या का मानना है कि मीटू कैंपेन के हिट होने की वजह सोशल मीडिया है।उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया ने संवाद को सक्षम बना दिया है। यही वजह है कि कोई भी महिला हो, दुनिया के किसी भी हिस्से की हो, आज हर उस महिला की बात सुनी जा रही है जिसको कुछ कहना है।" ऐश ने #MeToo कैंपेन को इस वक्त की जरूरत बताया है।
बता दें कि फ्लोरा ने दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत, विजयकांत, प्रभु, कार्तिक, डॉक्टर बालाकृष्णन, वेंकटेश, जगपति बाबू, डॉक्टर राजशेखर और अन्य बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
बता दें फ्लोरा सैनी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए फ्लोरा लिखा ने बताया, 'गौरांग को डेट कर रही थीं। डेटिंग के दौरान गौरांग ने मेरे साथ मारपीट की, उन्हें इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी। गौरांग ने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले, और उसने ऐसा किया भी। मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे।"
एक्ट्रेस ने मारपीट के बाद की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन्होंने मुझे मदद के लिए फोन किया, लेकिन वो इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर इस बारे में बोल पातीं। साथ ही फ्लोरा ने उन महिलाओं को भी सलाम किया जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई।'
ऐश्वर्या #MeToo कैंपेन के कितने समर्थन में हैं, ये बात हाल ही में फिल्म 'स्त्री' में नजर आईं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी के इंटरव्यू से भी साफ जाहिर होती है। फ्लौरा सैन ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।फ्लोरा सैनी ने यौन उत्पीड़न के मामले के सामने आने के बाद कहा, 'जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तब मेरा साथ ऐश्वर्या राय ने दिया।' एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फ्लोरा ने कहा, "गौरांग दोषी के बारे में पता चलने पर ऐश्वर्या ने मुझ पर भरोसा किया। वो फिल्म सेट छोड़कर भी चली गईं। फिल्म सेट छोड़कर जाना भले ही छोटी बात हो लेकिन मेरे लिए बहुत हिम्मत देने वाली बात थी।'
Created On :   10 Oct 2018 11:10 AM IST