ऐश्वर्या राय ने बेटी के जन्मदिन की तस्वीर साझा की
- ऐश्वर्या राय ने बेटी के जन्मदिन की तस्वीर साझा की
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लाडली बेटी आराध्या के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
अभिनेत्री ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर आराध्या बच्चन के 9वें बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें ऐश्वर्या, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन संग पोज देती नजर आ रही हैं। आराध्या ने अपने बर्थडे पर पिंक ड्रेस पहन रखी है। इस ड्रेस के साथ आराध्या पर्ल हेयरबैंड लगाए हुई हैं, वहीं ऐश्वर्या काले कुर्ते में नजर आईं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मेरी जिंदगी के प्यार को 9वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं। आराध्या, तुम मेरी परी हो, मैं तुमसे बेइंतिहा प्यार करती हूं। भगवान की कृपा तुम पर हमेशा बनी रहे। भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हर उस सांस के लिए जो मैं अपनी जिंदगी में केवल तुम्हारे लिए लेती हूं। प्यार, प्यार, तुम्हें ढेर सारा प्यार।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   17 Nov 2020 7:30 PM IST