ऐश्वर्या हुईं 47 की, सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई
- ऐश्वर्या हुईं 47 की
- सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई
मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं।
ऐश्वर्या के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में ऐश्वर्या की एक खूबसूरत सी तस्वीर को साझा करती हुई लिखती हैं, हैप्पी बर्थडे ऐश। तुम इसी तरह से अपनी दीप्ति का प्रसार करती रहो।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लिखती हैं, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो ऐश्वर्या राय बच्चन। तुम पर अपार कृपा हमेशा बनी रहे।
फिल्म देवदास में उनके साथ काम कर चुकी अभिनेत्री माधुर दीक्षित नेने लिखती हैं, तुम्हें जन्मदिन की बधाई ऐश्वर्या। तुम्हारे साथ देवदास में काम करना कल की ही बात लगती है। तुम्हें आने वाले साल की शुभकामनाएं।
पाश्र्वगायिका शिल्पा राव ट्वीट करती हुई लिखती हैं, हैप्पी बर्थडे ऐश्वर्या राय। तुम्हें अच्छी सेहत और खुशियों की शुभकामनाएं। हैशटैगबुलेया की चमक उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गई, जब तुम स्क्रीन पर आई थी।
एएसएन/एसजीके
Created On :   1 Nov 2020 8:31 PM IST