इस फिल्म की रीमेक में ऐश्वर्या बच्चन निभा सकती है नर्गिस दत्त का किरदार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही अपने फैंस को नर्गिस दत्त के किरदार में दिख सकती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन को एक डार्क थ्रिलर के लिए अप्रोच किया गया है। ये फिल्म 1967 में आई "रात और दिन " का रीमेक होगी। ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें दो फिल्मों के ऑफर आए हैं, जिनमें से एक में नर्गिस ने काम किया था। इन फिल्मों में "रात और दिन" और वो कौन थी? शामिल हैं। जल्द ही इन फिल्मों का रीमेक बनाया जाना है। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या ने फिल्म में काम करने को लेकर कोई सहमति नहीं दी है।
नर्गिस को मिला था फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड
सत्येन बोस निर्देशित इस फिल्म में प्रदीप कुमार, नर्गिस दत्त और फ़िरोज़ खान ने बेहतरीन रोल निभाया था। "रात और दिन" को भारतीय सिनेमा की कुछ बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में नर्गिस ने वरुणा नाम की ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो मल्टीपल पर्सनालिटी डिसॉडर से ग्रसित होती है। वो दिन में एक साधारण घरेलू महिला होती है और रात में कोलकाता की सड़कों पर निकल जाती है, क्लबों में नाचती है और सुबह सब भूल जाती है। नर्गिस दत्त को इसी फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
जल्द ही फन्ने खां में आएंगी नजर
ऐश्वर्या ने हाल ही में फिल्म "जज़्बा" से अपनी दूसरी पारी शुरुआत की थी। ऐश्वर्या ने बताया कि खुद संजय दत्त भी चाहते हैं कि वह भी रीमेक फिल्म में मां नर्गिस वाला किरदार निभाएं। बता दें कि ऐश्वर्या ने सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में भी चैलेंजिंग रोल किए हैं। फिलहाल वह अनिल कपूर के साथ वो फिल्म "फन्ने खां" कर रहीं हैं। इस फिल्म में वे एक इंटरनेशनल सिंगर की भूमिका में नज़र आएंगी।
हाल ही में ऐश्वर्या राय ने वॉग मैगजीन के अप्रैल एडिशन के लिए एक्टर और रैपर फेरल विलियम्स के साथ फोटोशूट कराया है। इस मैगजीन के कवर पेज पर छाए दोनों सेलेब्स के अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, फेरल विलियम्स इस बार होली के मौके पर भारत आए थे, उन्होंने यहां पर होली सेलिब्रेट की थी। उन्होंने होली से प्रेरित कपड़े और जूते भी लॉन्च किए थे।
Created On :   3 April 2018 3:52 PM IST