केबीसी के ट्यून में अजय-अतुल देंगे अपना स्पेशल टच

Ajay-Atul will give his special touch to KBC tune
केबीसी के ट्यून में अजय-अतुल देंगे अपना स्पेशल टच
केबीसी के ट्यून में अजय-अतुल देंगे अपना स्पेशल टच
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के ऐतिहासिक ट्यून में थोड़ा-बहुत बदलाव कर इसे अपना स्पेशल टच देने जा रहे हैं।

दोनों ने इस बारे में कहा, कौन बनेगा करोड़पति जैसे किसी ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ जुड़ना वाकई में हमारे लिए एक सम्मान की बात है। जब केबीसी के ट्यून के लिए हमसे बात की गई तो हमारे लिए सवाल यह नहीं था कि हम इसके लिए क्या कर सकते हैं, बल्कि हम इसमें कितना बदलाव ला सकते हैं, जो कि पहले से ही लाखों लोगों के दिमाग में बसी हुई है।

अजय-अतुल के मुताबिक, हालांकि हम उस नए फ्लेवर के साथ खुश हैं, जिसे बना पाने में हम समर्थ हो सके हैं। इसमें एक ऑरकेस्ट्रल सिम्फनी है, जो इसे और भी शानदार और खूबसूरत बनाता है। हमें उम्मीद है कि पहले के ट्यून की तरह ही यह भी लोगों को पसंद आए।

केबीसी के 11वें सीजन का प्रसारण जल्द ही होगा।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story