अजय देवगन की मैदान अगले साल 13 अगस्त को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
- अजय देवगन की मैदान अगले साल 13 अगस्त को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। अजय देवगन-स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान 13 अगस्त, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अजय देवगन ने इस बारे में ट्वीट किया है, 2021 स्वतंत्रता सप्ताह। एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गर्वित करेगी। 13 अगस्त को याद रखें। हैशटैग मैदान 2021।
अमित रवींद्रनाथ शर्मा की फिल्म मैदान भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों पर आधारित है। अजय का किरदार महान कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के तौर पर जाना जाता है। रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है।
वहीं निर्देशक अमित शर्मा 2018 की मल्टीप्लेक्स हिट बधाई हो के बाद मैदान के साथ वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं।
पटकथा और संवाद क्रमश: साईविन क्वाद्रास और रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं।
Created On :   4 July 2020 4:00 PM IST