अजय सर ही हैं मेरे फिल्मी गुरू : परिणिति चोपड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी की सबसे सफल फिल्मी सीरीज़ गोलमाल की अगली फिल्म "गोलमाल अगेन" को लेकर परिणिति काफ़ी उत्साहित है। परिणिति को गोलमाल की तीनों फ़िल्मो मे रहीं करीना कपूर की जगह साइन किया गया है। परिणिति फिल्म का हिस्सा होने पर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रही है। फिल्म मे तब्बू भी मुख्य भूमिका मे नज़र आएगी। परिणिति ने बताया फिल्म को साइन करते समय उनसे भी ज्यादा उनके पापा खुश थे।
पापा की फेवरेट फिल्म है गोलमाल
वैसे तो हर कोई रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्मों का फ़ैन होता है, लेकिन परिणिति ने बताया उनके पिता इस फिल्म के बहुत बड़े फ़ैन है और फिल्म का हिस्सा होने पर सबसे ज़्यादा खुशी उन्हे ही है। अजय और रोहित के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती कुछ दिनों तक में दोनो लोगों से डरी हुई थी। पर बाद में उनके साथ काम करके मेरा सारा डर निकल गया। परिणिति का कहना है कि अजय बहुत ही शांत और शर्मीले स्वाभाव के हैं। समय के साथ वो और भी ज्यादा हैंडसम हो गये हैं, जैसे पुरानी शराब हो जाती है।
परी ने अजय की तारीफ करते हुए कहा
अजय सर मुझे पूरी फिल्म इंडस्ट्री की सारी ख़बरे देते हैं। जब भी मुझे किसी फिल्म के बारे मे पूछना होता है तो में सीधा सर को फ़ोन या मैसेज करती हूं। सही मायने में वे मेरे गुरु है। वे मुझे बताते है कि कब कौन सी फिल्म की शूटिंग होगी या कब नहीं और इस जानकारी से में अपना प्लान बना लेती हूं।
सफल फिल्मी सीरीज़ है गोलमाल
गोलमाल बॉलीवुड की बड़ी और कामयाब फ़िल्मो में से है, जिसने अपने दर्शकों को खूब हंसाया है। बॉक्स आफ़िस पर कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं।
Created On :   10 Aug 2017 3:02 PM IST