आकाश धर ने साझा किया विक्की कौशल के साथ काम करने का अनुभव

Akash Dhar shared experience working with Vicky Kaushal
आकाश धर ने साझा किया विक्की कौशल के साथ काम करने का अनुभव
आकाश धर ने साझा किया विक्की कौशल के साथ काम करने का अनुभव
हाईलाइट
  • आकाश धर ने साझा किया विक्की कौशल के साथ काम करने का अनुभव

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता आकाश धर को फिल्म भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप में विक्की कौशल के साथ काम कर बहुत मजा आया।

आकाश ने कहा, विक्की के साथ काम करना बहुत शानदार रहा। हम दोनों एक दूसरे को थियेटर के दिनों से जानते हैं, ऐसे में हमारी केमिस्ट्री अच्छी रही। इस दौरान सिर्फ एक चीज चुनौतियों से भरी थी, वह थी डरावने दृश्य को जीवंत करना, क्योंकि सारी चीजें हमारी कल्पना पर आधारित थी और वीएफएक्स का काम बाद में होता है।

उन्होंने आगे कहा, मैं खुश हूं कि फिल्म में मेरे काम की सराहना की गई। यह काफी टेक्निकल और दिलचस्प शूट रहा।

Created On :   26 Feb 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story