नए गीत रोंदी अखियां के लिए साथ आए अखिल, लिजा

Akhil, Lisa came together for new song Rondi Akhiyan
नए गीत रोंदी अखियां के लिए साथ आए अखिल, लिजा
नए गीत रोंदी अखियां के लिए साथ आए अखिल, लिजा
हाईलाइट
  • नए गीत रोंदी अखियां के लिए साथ आए अखिल
  • लिजा

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। हमसफर फेम गायक अखिल सचदेवा एक नए गीत रोंदी अखियां के साथ आए हैं, जिसमें गायिका लिजा मिश्रा भी हैं। यह गाना ऑल्ट बालाजी के शो दिल ही तो है के तीसरे सीजन से है।

अखिल ने इस गाने के बारे में कहा, रोंदी अखियां में मेरी आत्मा है और मैं आश्वस्त हूं कि यह गाना जिस भावना को व्यक्त करने की कोशिश कर रहा है, उससे हर कोई खुद को जोड़ पाएंगे। इस गाने में उस दर्द को बयां किया गया है, जिसमें से होकर सभी अपनी जिंदगी के किसी न किसी मोड़ में गुजरे हैं। एकता कपूर के दिल ही तो है के लिए इसे कर पाने की मुझे खुशी और गर्व है।

फिल्म वीरे दी वेडिंग के गाने तरीफां के रिप्राइज संस्करण के लिए मशहूर लिजा ने गाने का लिंक साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, इस तरह के कुछ ही गाने मेरे रास्ते आते हैं, लेकिन हमने एक खूबसूरत गाना तैयार किया है।

Created On :   30 Jan 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story