अक्षय ने बेटी नितारा को कराटे परीक्षा के लिए दिए टिप्स

Akshay gave daughter Nitara tips for karate exam
अक्षय ने बेटी नितारा को कराटे परीक्षा के लिए दिए टिप्स
अक्षय ने बेटी नितारा को कराटे परीक्षा के लिए दिए टिप्स
हाईलाइट
  • अक्षय ने बेटी नितारा को कराटे परीक्षा के लिए दिए टिप्स

मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को हाल ही में अपनी बेटी नितारा को उसके मार्शल आर्ट परीक्षा के पहले कराटे के कुछ टिप्स देते देखा गया।

अक्षय की पत्नी, अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता को उनकी सात वर्षीय बेटी नितारा को कुछ किक्स सिखाते देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, अपने पहले कराटे परीक्षा के लिए निकलने से पहले एक आखिरी किक।

इंस्टाग्राम पर साझा इस तस्वीर को 203 लाइक्स मिल चुके हैं।

अक्षय कुमार की अगली फिल्म सूर्यवंशी है, जिसमें उनके विपरीत अभिनेत्री कटरीना कैफ है।

Created On :   3 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story