करण के चैट शो में दिखेगी आलिया-दीपिका और अक्षय-रणवीर की जोड़ी

Akshay Kumar and Ranveer Singh will be seen doing fun in karan chat show
करण के चैट शो में दिखेगी आलिया-दीपिका और अक्षय-रणवीर की जोड़ी
करण के चैट शो में दिखेगी आलिया-दीपिका और अक्षय-रणवीर की जोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करण जौहर का फेमस सेलेब्रिटी चैट शो "कॉफी विद करण" का छठवां सीजन 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ये शो हमेशा से ही सुर्खियां बटोरता आया है। पिछले सीजन में बहुत से सेलेब्स आए जिन्होंने एक दूसरे के सिक्रेट्स से पर्दा उठाया। इस बार ये शो पूरी तरह से तैयार है सेलेब्रिटीज के कई राज से पर्दा उठाने के लिए। शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस शो के सेट से हाल ही में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के फोटोज सामने आए थे। जिससे ये तो साफ हो गया है कि इस शो में हमें भाई-बहन की जोड़ी पहली बार एकसाथ देखने को मिलेगी। वही शो के सेट से आए दिन फोटोज सामने आती रहती हैं। हाल ही में करण ने आलिया- दीपिका और रणवीर-अक्षय के साथ फोटोज शेयर की हैं। इसका मतलब है कि शो में हमें ये दोनों जोड़ियां भी देखने को मिलेंगी। 

Created On :   8 Oct 2018 3:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story