अक्षय कुमार बने 6 बच्चों के बाप, इस शो के प्रोमो में खोला राज

Akshay Kumar became father of 6 children, secret opened in promo
अक्षय कुमार बने 6 बच्चों के बाप, इस शो के प्रोमो में खोला राज
अक्षय कुमार बने 6 बच्चों के बाप, इस शो के प्रोमो में खोला राज


डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी का मशहूर शो "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" एक बार फिर छोटे पर्दे पर शुरू होने जा रहा हैं। शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। शो टीवी चैनल स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा। वहीं इस शो की खास बात ये है कि इसमें खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार दिखाई देंगे। आपको बता दे शो में अक्षय महाजज की भूमिका में दिखाई देंगे। 

हाल में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में अक्षय प्रेग्नेंट दिख रहे हैं, इतना ही नहीं अक्षय 6 बच्चों को जन्म दे रहे हैं। देखने में प्रोमो बहुत ही फनी हैं और भी क्यों ना आखिर ये एक कॉमेडी शो का प्रोमो है।

अक्षय कुमार ने अपने शो के प्रोमो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में प्रेग्नेंट अवतार ने अक्षय कुमार ने लिखा है, "दुनिया सोच रही है कि ये अजूबा कैसे हुआ। अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा है, "दिल खोलकर हंसने को हो जाओ तैयार, कॉमेडी का बाप ला रहा है कॉमेडी के नए सुपरस्टार।"


 

 

Created On :   2 Sept 2017 12:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story