अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म की टीम के साथ सुबह 5:46 बजे वीडियो मीटिंग की

Akshay Kumar had a video meeting with the team of the upcoming film at 5:46 am
अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म की टीम के साथ सुबह 5:46 बजे वीडियो मीटिंग की
अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म की टीम के साथ सुबह 5:46 बजे वीडियो मीटिंग की

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। जल्दी उठने वाले अक्षय कुमार ने सुबह 5:46 बजे अपने आगामी फिल्म बेल बॉटम की टीम के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्मय से स्क्रिप्ट पर चर्चा की।

वीडियो मीटिंग में निर्देशक रंजीत एम तिवारी, लेखक असीम अरोरा, और निमार्ता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी ने भाग लिया।

वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए निखिल ने लिखा, लॉकडाउन में अक्षय कुमार का कुछ नहीं बदला। आखिर बेल बॉटम की स्क्रिप्ट पर चर्चा, सुबह 5:46 बजे हो ही गई।

जैकी ने भी ट्विटर पर स्क्रीनशॉट साझा किया।

हाल ही में अक्षय ने फिल्म निमार्ता आर बाल्की के साथ मिलकर भारत सरकार के लिए एक जागरूकता अभियान को शूट किया, इस शूट के दौरान सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।

Created On :   26 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story