महिलाअों के मासिक धर्म के स्वच्छता के संबंध में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन के जरिए मासिक धर्म में साफ-सफाई रखने के लिए सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए यह बखूबी दिखाया है। इतना ही नही अक्षय कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाने का अपना अभियान भी जारी रखा है। अभिनेता अक्षय कुमार का माना है कि खासकर ऐसे देशों में इस मुद्दे पर खुलकर बात होनी चाहिए, जहां इन मुद्दों पर बात करना वर्जित माना जाता है। अक्षय ने कहा कि मासिक धर्म पर बिना डरे खुलकर बात करने की जरूरत है।
मासिक धर्म स्वच्छता एक आवश्यक मुद्दा है जिसे हमें अवश्य ही सुलझाना चाहिए। 28 मई विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर अक्षय कुमार ने लोगों को संबोधित किया करते हुए कहा, "यह एक आंदोलन है, जहां आप में से प्रत्येक को शामिल होनी की आवश्यकता है। आप सरकार से उम्मीद नहीं कर सकते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, जाओ और इस बारे में अपने पड़ोसियों और दोस्तों से बात करो, क्योंकि यह पाप नहीं है।
दिल्ली में विश्व मासिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने मासिक धर्म के बारे में खुलेआम बात करने के लिए महिला की सराहना भी की हैं। उन्होंने कहा, साथ मिलकर, हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि सभी महिलाएं अपने मासिक को सम्मान के साथ और सुरक्षित तरीके से पूरा करें, क्योंकि महिलाओं का सशक्तिकरण पूरे देश का सशक्तिकरण है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया, जिन्होंने मासिक धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। इस दौरान मुंबई के झोपड़ियों मे रहने वाली परवीन शेख ने संघर्ष की कहानी साझा की।
मासिक धर्म के मिथकों को तोड़ना है: मानुषी
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के बच्चे शामिल थे। मासिक धर्म के बारे में बात करते हुए मानुषी ने कहा, हमें मासिक धर्म के आस-पास की सभी मिथकों को तोड़ना है। यह महिला के जीवन में एक बिल्कुल स्वस्थ चरण है और हमें इसके बारे में भगवान का आभारी होना चाहिए।
On the occasion of Menstrual Hygiene Day, Miss World Manushi Chillar met NDMC school students to interact raise awareness about menstrual hygiene in #Delhi, earlier today. pic.twitter.com/A3B1DhgIKd
— ANI (@ANI) May 28, 2018
मासिक धर्म को लेकर समाज में व्याप्त पुरानी धारणा मिटाने के लिए अभियान के तहत महिलाओं के साथ पुरुषों में भी जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मासिक धर्म के मुद्दों को सबके सामने लाना और इसके लिए सकारात्मक कदम उठाने की दिशा में पिछले चार सालों से काम कर रहा है। इसमें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए करीब 400 से ज्यादा संगठन काम कर रहे हैं। बीते कुछ सालों में इन संगठनों के साथ ही अन्य लोग भी मासिक धर्म में स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाते रहे हैं।
Created On :   29 May 2018 10:17 AM IST