चोरी और दुनियादारी के बीच का फर्क बताएगी अक्षय की फिल्म मराठी फिल्म चुंबक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में बनी मराठी फिल्म चुंबक का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया है। अक्षय इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटे नजर आ रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कोई मराठी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले वो "72 माइल्स- एक प्रवास" के भी निर्माता रह चुके हैं। "चुंबक" की ट्रेलर रिलीज के मौके पर अक्षय मौजूद रहे और इस फिल्म को बेहद खास और अपने दिल के करीब बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म का मैसेज उनके दिल को छू गया और वो चाहत हैं कि हर बच्चा ये मूवी देखे।
बता दें कि बॉलीवुड के जाने मान लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ चाइल्ड आर्टिस्ट साहिल जाधव और संग्राम देसाई भी अहम किरदार नभाते हुए नजर आएंगे। एक गरीब बच्चे के सपनों और उसकी चाहतों पर बनी इस फिल्म को संदीप मोदी ने डायरेक्ट किया है।
क्या है फिल्म की कहानी
चुंबक 15 साल के लड़के बालू की कहानी है जो वेटर का काम करते हुए एक 45 साल की उम्र के दिमागी रूप से बीमार आदमी प्रसन्न थोंबले से मिलता है। SMS स्कैम में प्रसन्न को फंसाकर और उससे पैसे लूटकर कैसे वो अपने सपने पूरे करने की कोशिश करता है, पूरी कहानी इसी पर बेस्ड है। चोरी और दुनियादारी के बाच का अंतर बताती ये फिल्म हमारे समाज में गरीब बच्चों की स्थिति पर भी बड़ा सवाल उठाती है। कैसे एक दिमागी रूप से बीमार इंसान भी बच्चों को सही रास्ता दिखा सकता है ये भी फिल्म के ट्रेलर में साफ देखने को मिल रहा है।
फिल्म अच्छा संदेश देती है
उन्होंने कहा, "यह फिल्म जिस तरह का संदेश देती है, वह चीजें मैं अपने बच्चों को सिखाना चाहता हूं"। फिल्म को लेकर किए गए प्रमोशन के दौरान अक्षय ने कहा कि मैंने मराठी फिल्म बालक-पालक देखी और यह बोल्ड फिल्म थी मुझे लगता है कि मराठी सिनेमा अपने विषय को लेकर बोल्ड है और उसमें वर्जित विषयों को प्रस्तुत करते हुए हिचक नहीं है मैं इस फिल्म का हिदी रीमेक बनाना चाहता हूं"। साल 2003 की "बालक पालक" रितेश द्वारा निर्मित थी। यह यौन शिक्षा पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म थी।
- अक्षय कुमार की यह फिल्म मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2017 मराठी सिनेमा की ओपनिंग फिल्म बनी थी।
- एनएफडीसी फिल्म बाजार द्वारा गोवा में हुए अवार्ड समारोह में चुंबक विनर फिल्म रही।
- न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी चुंबक को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए विनर घोषित किया गया।
- ओट्टावा, कनाडा में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म का ऑफिशियल सेलेक्शन हुआ।
Created On :   6 July 2018 9:21 PM IST