अक्षय कुमार, लक्ष्मी बॉम्ब के निर्माता ट्रांसजेंडरों के लिए बनाएंगे घर
- अक्षय कुमार
- लक्ष्मी बॉम्ब के निर्माता ट्रांसजेंडरों के लिए बनाएंगे घर
मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। नेशनल अवार्ड विजेता अक्षय कुमार और लक्ष्मी बॉम्ब के निर्देशक राघव लॉरेंस ने एक अच्छी पहल करते हुए चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनाने का फैसला लिया है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, अक्षय ने चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए पहली बार बन रहे घर के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं।
वीरल ने लिखा है, चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए बनाए जा रहे घर के लिए अक्षय कुमार ने 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। लक्ष्मी बॉम्ब अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक राघव लॉरेंस चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए घर का निर्माण कर रहे हैं।
राघव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम ट्रांसजेंडरों के उत्थान के लिए उन्हें आश्रय देने की जानकारी साझा की। भयानी ने लिखा, अक्षय का भी शुक्रिया जो उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये इसी नेक काम के लिए दिए।
Created On :   1 March 2020 6:00 PM IST