इस बार अक्षय कुमार कर सकते हैं बिग बाॅस को होस्ट
डिजिटल डेस्क,मुंबई. "बिग बॉस" का नया सीजन शुरू होने में कुछ समय है और शो के कंटेस्ट्ंट्स और इसके होस्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिग बॉस के होस्ट सलमान नहीं बल्कि अक्षय कुमार होंगे।
बिग बॉस ही नहीं अक्षय "दस का दम" भी होस्ट कर सकते हैं, जिसे पहले सलमान ही होस्ट करते थे। लगता है सलमान के सारे प्रोजेक्ट्स को अक्षय अपने झोली में डाल रहे हैं। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कोई दुश्मनी है, तो ऐसा कुछ नहीं है। दोनों करण जौहर की मूवी में भी साथ नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान बहुत दिनों से "बिग बॉस" छोड़ना चाहते थे। हर साल वो अनाउंस भी करते थे। दरअसल, सलमान के पास बहुत से फिल्म्स और एंडोर्समेंट्स होते हैं और "बिग बॉस" की वजह से उनका बहुत समय खराब होता है। इस साल सलमान ने "बिग बॉस" ना करने का फैसला किया है। अक्षय कुमार उनके बेहतर रिप्लेसमेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं।
Created On :   30 Jun 2017 2:36 PM IST