अक्षय कुमार के चेस्ट पर बेटी ने किया जोरदार हिट, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता भी है क्योंकि वे अपने बिजी शेड्यूल में से जो समय मिलता है वे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं। अक्षय अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। लेकिन जब-जब वे उनकी फोटो शेयर करते रहते हैं, लेकिन ज्यादातर में नितारा का चेहरा छिपा हुआ होता है। एक बार फिर अक्षय अपनी लिटिल एंजल के साथ नजर आए।
उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टा एकाउंट पर शेयर किया। अक्षय बेटी संग एक किड्स पार्क में नजर आ रहे हैं। वीडियो में नितारा झूला झूल रही है और फिर पापा अक्षय के चेस्ट पर हिट करती नजर आ रही है और अक्षय घायल होने की एक्टिंग कर रहे हैं। बाप-बेटी की इस क्यूट कैमेस्ट्री से सजा यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अक्षय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा," Daddy"s day out gone wrong #ParentLife।"
Created On :   26 July 2017 3:01 PM IST