अक्षय ने सनी से छीना पृथ्वीराज बनने का सपना
डिजिटल डेस्क, मुंबई । गोल्ड की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे किसी भी फिल्म के हिट की गारंटी बन चुके है।अब हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा डायरेक्टर उनके साथ काम करने को लेकर ख्वाहिशमंद रहता है। यही वजह है यश राज फिल्म्स की पीरियड ड्रामा फिल्म का नाम तय ना हुआ हो, लेकिन इस फिल्म के लिए अक्षय का नाम फाइनल हो गया है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान की भूमिका अदा करेंगे।
वैसे आपको बता दें कुछ साल पहले सनी को लेकर राजकुमार संतोषी ने भी एक फिल्म प्लान की थी जिसमें सनी को पृथ्वीराज की भूमिका निभाना थी, लेकिन संतोषी और सनी में मतभेद हो गए और वो फिल्म नहीं बन पाई। और अब अक्षय की पॉप्यूलैरिटी ने सनी के हाथ से एक बार फिर पृथ्वीराज का रोल अदा करने का मौका छीन लिया। कहते है ना 'वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता', तो हम तो यही कहेंगे कि सनी आप अपना पीरियड ड्रामा फिल्म करने का सपना भी वक्त पर ही छोड़ दें, क्या पता कोई इससे बड़ा किरदार आपका इंतजार कर रहा हो।
लेकिन आपको बता दें अक्षय इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे, बल्कि पृथ्वीराज चौहान के रोल के लिए सनी देयोल को एप्रोच किया गया था। लेकिन सनी की स्टार वैल्यू अब काफी कम हो गई है। लिहाजा बड़े बजट की फिल्म होने के चलते फिल्म के डायरेक्टर ने इस रोल के लिए अक्षय को चुन लिया। वैसे ये बात हम यूं नहीं कह रहे हैं बल्कि इसका खुलासा तो खुद सनी ने एक फिल्म मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान किया है। सनी ने बताया कि वे इस पीरियड ड्रामा के ओरिजिनल चॉइस थे, और चंद्रप्रकाश द्विवेदी और वे साथ में इस कहानी पर काम कर रहे थे। हालांकि सनी ने ये भी कहा कि वे भले ही इस फिल्म का हिस्सा न हों, लेकिन उन्हें खुशी है कि कम से कम ये फिल्म बड़े पर्दे पर तो दिखेगी।
Created On :   23 Aug 2018 5:07 PM IST