अक्षय कुमार का लुक इस फिल्म में है जानलेवा

akshay kumars gold first look is intriguing
अक्षय कुमार का लुक इस फिल्म में है जानलेवा
अक्षय कुमार का लुक इस फिल्म में है जानलेवा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अक्षय कुमार आजकल एक के बाद धमाके तो कर ही रहे हैं। अब 2017 के बाद उन्होंने 2018 की तैयारी करना शुरू कर दी है। 2018 में अक्षय कुमार का पहला धमाका होगा रजनीकांत स्टारर रोबोट सीक्वल से फिर दूसरा धमाका होगा 'गोल्ड' से। जी हां अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' का पहला लुक बाहर आ चुका है और इसमे कोई दो राय नहीं है कि फिल्म में अक्षय कुमार शानदार लग रहे हैं।

गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे। बलबीर सिंह भारत के वो शानदार खिलाड़ी हैं, जिन्हें गोल्ड की खान कहा जाना चाहिए। बलबीर के नेतृत्व में भारत ने तीन बार- 1948, 1952 और 1956 में ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक हासिल किया और इस हैट्रिक के हीरो के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

अक्षय कुमार के पास ऐसी मिलती-जुलती स्क्रिप्ट के मौके दो बार आए, लेकिन दोनों बार उन्होंने फिल्म रिजेक्ट की। पहली बार जब 2007 में उन्हें चक दे इंडिया ऑफर हुई, इसके बाद उन्हें भाग मिल्खा भाग ऑफर हुई, लेकिन अक्षय ने दोनों ही फिल्म रिजेक्ट कर दी। इसके बाद अक्षय कुमार एमएस धोनी करना चाहते थे, लेकिन इस बार फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। लेकिन अब बायोपिक और हॉकी का कॉम्बिनेश के साथ अक्षय कुमार सीधा बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर देंगे। 

Created On :   2 July 2017 4:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story