- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Akshay Kumar's initiative for the help of martyrs, Home Minister Rajnath Singh praised
दैनिक भास्कर हिंदी: जानें किस वजह से की गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार की तारीफ?

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस दुख की घड़ी में पूरा बॉलीवुड, शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। सभी ने अपनी अपनी तरफ से शहीदों के परिवार की मदद की। प्रधानमंत्री राहत कोष में जवानों की मदद के लिए करोड़ो रुपये दान किए गए। इस घटना के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार की भी तारीफ की, क्योंकि अक्षय ने 2016 में 'भारत के वीर' वेबसाइट को प्रमोट किया था। जिसका फायदा उन्हें अब देखने को मिला।
हालही में राजनाथ सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ''देशभर से बहुत मदद मिल रही है। 'भारत के वीर' वेबसाइट मैंने 2016 में लॉन्च की थी। तब मुझे जानकारी मिली कि पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के परिवार को मुश्किल से 50-52 लाख रुपए की मदद मिल पाती है। इस वेबसाइट को आगे ले जाने की पहल में अक्षय कुमार ने बहुत सहयोग दिया था। मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं। इस वेबसाइट को प्रचारित करने और लोगों से सहयोग की अपील करने में उन्होंने काफी मदद की। अब मैं अपने किसी भी जवान को 1 करोड़ के आसपास की मदद देता हूं।''
आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरा बॉलीवुड परिवार एक हो गया। सभी अपकमिंग फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज न करने का फैसला लिया गया। जिसमें टोटल धमाल, नोटबुक, मिलन टॉकीज, लुका-छुपी, अर्जुन पटियाला, कबीर सिंह, सैटेलाइट शंकर शामिल है। साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों को भी बैन कर दिया गया। फिल्म नोटबुक में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का एक गाना था, उस गाने को भी हटा दिया गया है।
अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवारों को पांच पांच लाख रूपये देने की बात कही है। उरी की टीम ने भी कहा कि शहीदों को एक लाख रूपये देंगी। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी शहीदों के बच्चों को अपने स्कूल में फ्री शिक्षा देने के लिए कहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाशिवरात्रि: ये रुद्राक्ष धारण करने से धन के देवी-देवता प्रसन्न होंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षय जल्द खोलेंगे केसरी के पन्ने, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
दैनिक भास्कर हिंदी: मकर संक्राति पर अक्षय कुमार ने बेटी के साथ उड़ाई पतंग
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षय कुमार को 300 करोड़ का मानहानि नोटिस, फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में कंपनी की छवि खराब करने का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: कुंभ 2019:हर श्रद्धालु के लिए खुले अक्षयवट के द्वार, सबसे पहले CM योगी ने की पूजा-अर्चना