अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' का प्रिंट रिलीज से पहले 'लीक'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पंड्रेकर की आगामी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' रिलीज से पहले लीक हो गई है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म लीक होने से अक्षय कासे नाराज हैं और उन्होंने अपने फैंस से पायरेसी के खिलाफ लड़ने में मदद करने की अपील की है। अक्षय ने ट्वीट कर कहा है कि 'आप सभी पायरेसी का विरोध करें।'
आपको बता दें अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज होनी है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। शुक्रवार को कुछ खबरों से पता चला था कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत ये फिल्म ऑनलाइन मैजूद है। कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा ने फिल्म प्रॉड्यूसर को इस बारे में जानकारी दी। रेमो ने इस फिल्म के लीक होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने प्रोड्यूसर को इस बारे में जानकारी दी है।
Created On :   22 July 2017 9:59 AM IST