मिलिंद सोमन की नई तस्वीर देख फैंस को आई अक्षय की याद
- मिलिंद सोमन की नई तस्वीर देख फैंस को आई अक्षय की याद
मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन इन दिनों अपनी नई तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि इसे देख उनके प्रशंसकों को अक्षय कुमार की याद आ गई।
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म लक्ष्मी के लुक में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने नाक पर नथ और चेहरे के एक भाग में लाल रंग का गुलाल लगाए हुए हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, मुंबई के पास करजात में कुछ समय बिताया और अब चेन्नई के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे पता है कि ये होली का समय नहीं है, लेकिन जब आपको एक्ट करने का मौका मिले, तो आपको समय और जगह को लेकर सवाल नहीं करना चाहिए।
पोस्ट को देख अभिनेता के फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
एक ने लिखा, क्या आप लक्ष्मी बम से प्रेरित हो?
एक अन्य ने लिखा, क्या आप लक्ष्मी में काम करने जा रहे हो?
एवाईवी/एसजीके
Created On :   10 Nov 2020 5:31 PM IST