अक्षय, वाणी लंदन में बेल बॉटम की शूटिंग को तैयार

Akshay, Vani ready to shoot Bell Bottom in London
अक्षय, वाणी लंदन में बेल बॉटम की शूटिंग को तैयार
अक्षय, वाणी लंदन में बेल बॉटम की शूटिंग को तैयार
हाईलाइट
  • अक्षय
  • वाणी लंदन में बेल बॉटम की शूटिंग को तैयार

लंदन, 29 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री वाणी कपूर ने ग्लासगो का शूट समाप्त करने के बाद अपने आगामी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए तैयार हैं।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव संग तस्वीर साझा की, जो वर्तमान में ब्रिटेन में हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, एक फ्रेम में ढेर सारे हैप्पी फेस, जोकि अच्छे शेड्यूल का परिणाम है। गुड बॉय ग्लासगो। हैलो लंदन।

रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित बेल बॉटम एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इसमें लारा दत्ता और हुमा कुरैशी ने भी अभिनय किया है। फिल्म को अप्रैल 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   29 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story