अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' का नया गाना 'बखेड़ा' हुआ रिलीज
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:51 AM IST
अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' का नया गाना 'बखेड़ा' हुआ रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई. स्वच्छ भारत का मैसेज देती अक्षय की अपकमिंग मूवी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का नया गाना 'इश्क से बड़ा न कोई बखेड़़ा' बुधवार सुबह रिलीज किया गया। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। इस गाने में अक्षय एक बार फिर देसी लुक और अपनी शादी के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
गाने की शुरूआत में ही अक्षय अपनी कुंडली से मंगल उतारने के लिए भैंस के साथ शादी और फेरे लेते दिख रहे हैं। हालांकि बाद में अक्षय इस गाने में अपनी हीरोइन भूमि के साथ रोमांस भी कर रहे हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी अच्छी दिखाई दे रही है।
Created On :   5 July 2017 12:42 PM IST
Next Story