परिवार संग स्पेन की सैर पर निकले अक्षय

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। बॉलीवुड के ''रुस्तम'' अक्षय कुमार अपने बिजी शेड्यूल में से भी अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं। अक्षय इन दिनों अपने परिवार के साथ स्पेन की सैर करने निकले हैं। स्पेन वे पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ समर वेकेशन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
उन्होंने फादर्स डे के मौके पर बेटे आरव के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं। इसमें अक्षय रोड किनारे टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं तो वहीं आरव पिता के सहारे लेटे नजर आ रहे हैं। वेकेशन की फोटोज को ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वे पति अक्षय कुमार, मां डिंपल कपाडिया और बेटी नितारा के साथ नजर आ रही हैं। वेकेशन से वापस आने के बाद अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' को प्रमोट करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म में वे भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे।
Created On :   26 Jun 2017 11:22 AM IST