उबर-स्लीम पोज में नजर आईं अलाया एफ.

Alaya F. was seen in Uber-Slime Pose.
उबर-स्लीम पोज में नजर आईं अलाया एफ.
उबर-स्लीम पोज में नजर आईं अलाया एफ.
हाईलाइट
  • उबर-स्लीम पोज में नजर आईं अलाया एफ.

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ.अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में उबर-स्लीम पोज देते दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को पोज देने के लिए अच्छी टिप्स भी शेयर किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी स्लीम दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, हां, हां मैंने सांस रोककर अपने पेट अंदर ले रखा था।

फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अलाया एफ. की इस तस्वीर को अब तक 1 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   30 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story