विशाल मिश्रा के नए गाने में अली फजल, सुरभि ज्योति की जोड़ी
मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा एक ऐसा गीत लेकर आए हैं जो उनके पिछले प्रेम-प्रसंग के अनुभव के बारे है। इसके म्यूजिक वीडियो में अली फजल और सुरभि ज्योति की जोड़ी है।
गीत आज भी के बारे में विशाल ने आईएएनएस को बताया, यह मेरे लिए एक बहुत ही निजी अनुभव है। इसके अलावा, यह सबसे सार्वभौमिक चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। अलगाव और प्यार के बारे में गाने हैं, लेकिन कोई भी समय के बारे में बात नहीं करता है। जब आपका अलगाव होता है और आप जीवन में आगे बढ़ जाते हैं। आप कहीं और पहुंच जाते हैं लेकिन आप फिर भी उस शख्स, उस याद या उस पल को याद करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि हर कोई इन सबसे गुजरा होता है और यह गीत उन्हें उनकी खूबसूरत यादों की याद दिलाएगा।
अली ने कुछ मिनटों के गाने में पूरे जीवन को दर्शा देना चुनौतीपूर्ण बताया।
वहीं, सुरभि ने कहा कि इस गाने में काम करने का मौका मिलने के लिए वह आभारी हैं।
-
Created On :   10 April 2020 5:01 PM IST