विशाल मिश्रा के नए गीत आज भी में दिखेंगे अली फजल, सुरभि ज्योति

Ali Fazal, Surabhi Jyoti to appear in Vishal Mishras new song even today
विशाल मिश्रा के नए गीत आज भी में दिखेंगे अली फजल, सुरभि ज्योति
विशाल मिश्रा के नए गीत आज भी में दिखेंगे अली फजल, सुरभि ज्योति

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता अली फजल आज भी नामक एक नए गीत में कुबूल है फेम सुरभि ज्योति से रोमांस करते नजर आएंगे, जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है।

बुधवार को अली ने इंस्टाग्राम पर संगीत वीडियो की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, कुछ खास जल्द ही आ रहा है।

तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में झांकते नजर आते हैं। उसी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा, सिर्फ एक अन्य कहानी ही नहीं..जल्द ही आ रही है।

विशाल के अनुसार, आज भी एक बहुत भावुक गीत है।

विशाल ने कहा, यह मेरे द्वारा बनाया गया सबसे व्यक्तिगत और विशेष गीत है। मैंने इसे कंपोज किया, गाया और लिखा है। यह गीत व्यक्तिगत अनुभवों से आया, यह सिर्फ गीत नहीं है, यह मेरे जीवन का एक पृष्ठ है। मैं आशा करता हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे।

विशाल मिश्रा को कबीर सिंह फिल्म में उनके गीत कैसे हुआ के लिए जाना जाता है।

Created On :   1 April 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story