Koffee with karan : जब करण ने पूछा आलिया से रणबीर पर सवाल, देखें कैसा था दीपिका का रिएक्शन

alia and deepika padukone revealed Secret in koffee with karan
Koffee with karan : जब करण ने पूछा आलिया से रणबीर पर सवाल, देखें कैसा था दीपिका का रिएक्शन
Koffee with karan : जब करण ने पूछा आलिया से रणबीर पर सवाल, देखें कैसा था दीपिका का रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करण जौहर का फेमस सेलेब्रिटी चैट शो "कॉफी विद करण" का छठवां सीजन 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ये शो हमेशा से ही सुर्खियां बटोरता आया है। पिछले सीजन में बहुत से सेलेब्स आए जिन्होंने एक दूसरे के सिक्रेट्स से पर्दा उठाया। इस बार ये शो पूरी तरह से तैयार है सेलेब्रिटीज के कई राज से पर्दा उठाने के लिए। शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।इस शो के पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट हैं। इस शो से जुड़ी जितनी तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर ये तो साफ है कि इन तीनों ने खूब मस्ती की है। भई करण के शो में जब रणबीर कपूर की एक एक्स और दूसरी प्रजेंट गर्लफ्रेंड सामने हो और करण ने उनसे सावरिया से जुड़ा कोई सवाल ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है। 

Created On :   13 Oct 2018 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story