पटाखों को लेकर ट्रोल हुई आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर

Alia and Shraddha trolls on social media for message on firecrackers
पटाखों को लेकर ट्रोल हुई आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर
पटाखों को लेकर ट्रोल हुई आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिवाली आने अभी 4 दिन बाकी हैं,लेकिन उस से पहले ही पटाखों का शोर न्यूज चैनलों, अखबारों और अब सोशल मीडिया पर सुनाई देने लगा है। इस साल सरकार के जरिए राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों में पटाखों के बिकने पर बैन लगा दिया है। मतलब इस बार दिल्ली वालों को में दिवाली बिना पटाखों के ही मनानी पड़ेगी। साथ ही कई राज्यों में भी पटाखों के जालाने की समय सीमा तय कर दी हैं। इसे लेकर जनता में नाराजगी तो पहले था ही और अब इस गुस्से की आग की चपेट में बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी गई है। 

Image result for shraddha kapoor and alia bhatt

दरसअल बॉलीवुड की 2 क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर ने सोशल नेटवर्किग साइट के जरिए इस बार दिवाली के मौके पर पटाखे न जलाने की अपील की थी, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उनपर भद्दे कमेंट्स भी करना शुरू कर दिए। 

 

 

असल में आलिा और श्रद्धा दोनों ही पालतू जानवरों, आवारा पशुओं और पक्षियों की देखभाल को लेकर कैपेन चलाती हैं और इसी के तहत दोनों ने अपने सोशल अकाउंट पर ये अपील की। दोनों का कहना है कि इससे जानवरों और पक्षियों को दिक्कते होती हैं। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है, लेकिन दोनों की ये समझदारी वाली अपील लोगों को इतनी बुरी लगी कि दोनों को सोशल अकाउंट पर हेटर्स के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। दोनों को हर तरफ से ट्रोल किया गया। हेटर्स ने दोनों को हिप्पोक्रेट तक कह डाला है। 

 

 

प्रमोद शुक्ला नाम के एक महाशय लिखते हैं "दोनों ही एक्ट्रेस कभी नए साल के मौके पर पूरी दुनिया की आतिशबाजी पर कुछ नहीं बोलती। अब त्योहार है। पटाखे जलाए जाते हैं, तो क्या एक दिन में पूरी दुनिया प्रदूषित हो जाती है? जबकि नए साल पूरी दुनिया में जमकर आतिशबाजी होती है।"

वहीं एक दूसरी यूजर पुष्पेंद्र मौर्या लिखतें हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स की हिप्पोक्रेसी देखिए। ये दिवाली पर पटाखे जलाने से मना करते हैं, पर अपनी मूवीज के प्रोमोशन तक पर जमकर आतिशबाजी करते हैं। कुछ इसी तरह अन्य लोगों ने भी दोनों एक्ट्रेस को निशाने पर लिया और एक महाशय ने तो जानवरों की ओर से ही दलील देते हुए अपने डॉग साथ वीडियो शेयर किया हैं जिसमें डॉग पटाखा एंजॉए कर रहा हैं। वीडियो के साथ वो लिखते हैं "देख लें, जानवरों को इससे कोई दिक्कत नहीं होती है।"


 

Created On :   15 Oct 2017 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story