रणबीर के पीछे-पीछे न्यूयॉर्क पहुंची आलिया भट्ट, इलाज करवा रहे ऋषि कपूर से करेंगी मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के किस्से हर दिन सुर्खियों मे रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद प्रोटेक्टिव और पजेसिव है। जब से रणबीर कपूर अपने पिता के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए हैं, तब से आलिया और रणबीर के इश्क के किस्सों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब रणबीर और आलिया के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आलिया खुद रणबीर के पास न्यूयॉर्क पहुंची हैं।
न्यूयॉर्क पहुंचीं आलिया
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो न्यूयॉर्क स्थित एक एप्पल स्टोर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा है "द बिग एप्पल"। हालांकि अभी तक ऋषि कपूर के साथ आलिया की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।
ऋषि कपूर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें कैंसर हुआ है, लेकिन उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। मगर तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि ऋषि न्यूयॉर्क में किस बीमारी का ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
बता दें इससे पहले न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे और अनुपम खेर ने भी मुलाकात की थी। ऋषि 29 सितंबर को इलाज के लिए अमेरिका गए थे।बता दें कि ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क जाने से पहले एक ट्वीट कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं अपने काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अमेरिका इलाज के लिए जा रहा हूं. मैं अपने तमाम शुभचिंतकों से गुजारिश करूंगा कि वो किसी तरह की अटकलें न लगाएं।
मगर भई ऐसा तो हो ही नहीं सकता, कि आलिया न्यूयॉर्क में हों, और वो रणबीर और उनकी फैमिली से मुलाकात ना करें। आलिया अब तक रणबीर के हर अच्छे-बुरे पल में साथ नजर आई हैं। रणबीर के बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार तक, आलिया ने रणबीर की फैमिली के साथ हर मूवमेंट शेयर किया है। यहां तक की कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार के वक्त वो रणबीर के देश में ना होने के बाद भी कपूर फैमिली को अपनी तरह से कंडोलेंस देनी पहुंची थीं।
Created On :   16 Oct 2018 1:11 PM IST