आलिया भट्ट ने रणबीर के पालतू कुत्ते के साथ साझा की तस्वीर
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री आलिया भट्ट, जो कथित तौर पर लॉकडाउन के दौरान रणबीर कपूर के साथ रह रही हैं, उन्होंने सोमवार को कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह रणबीर के पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रही हैं।
एक सनकिस्ड तस्वीर में आलिया को रणबीर के पालतू कुत्ते के साथ देखा जा सकता है।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ये सभी चीजें सही कर देते हैं।
आलिया की बहन शाहीन ने भी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।
इस तस्वीर के कैप्शन में शाहीन ने लिखा, कम से कम हमारे पास कुत्ते हैं।
आलिया को पालतू जानवर बेहद पसंद हैं। उनके घर पर भी तीन पालतू बिल्लियां हैं।
वहीं काम की बात करें तो आलिया को अब रणबीर के साथ आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा जाएगा।
Created On :   8 Jun 2020 8:01 PM IST