Picture Inside: 100 दिन बाद विक्की कौशल के लिए ‘राजी’ हो जाएंगी आलिया भट्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म "राजी" का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। इंस्टाग्राम पर आलिया ने फिल्म के एक सीन का फोटो शेयर किया है जिसमें पोस्टर के पीछे फिल्म के रिलीज होने में 100 दिन बाकी है। इस पोस्टर में आलिया का लुक काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश है। पोस्टर में विक्की कौशल भी फार्मल में काफी जम रहे हैं। यह फिल्म हरिंदर एस सिक्का के उपन्यास "कॉलिंग सिक्का" पर आधारित हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 31, 2018
1971 में हुए इंडो-पाक वॉर की कहानी
आलिया भट्ट फिल्म "राजी" में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका में नजर आएंगी। आलिया और विक्की कि यह फ्रेश जोड़ी फिल्म का प्लसपॉइंट होने वाली है। फिल्म राजी में आलिया की शादी एक पाकिस्तानी ऑफिसर विक्की कौशल से होती है जो भारत में रहकर जासूसी करता है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल का किरदार ऐसे पाकिस्तानी अधिकारी का है जिसने 1971 में हुए इंडो-पाक वॉर से जुड़ी महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन इंडिया को लीक की थी।
Counting down.#raazi pic.twitter.com/ljPcEf73js
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) January 31, 2018
पंजाब और मुंबई में हुई फिल्म की शूटिंग
यह फिल्म 11 मई को थियेटर्स में रिलीज होगी। बता दें कि विक्की कौशल इससे पहले मसान फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से इंप्रेस होकर डायरेक्टर मेघना गुलजार ने फिल्म राजी में उन्हें आलिया के अपोजिट कास्ट किया। धर्मा प्रोडक्शंस और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘राजी’ की शूटिंग कश्मीर से पहले पंजाब और मुंबई में हो चुकी है। फिल्म ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ बना चुकीं मेघना जाने-माने लेखक गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं।
फिलहाल आलिया भट्वट ने रणवीर सिंह के साथ अपनी फिल्म "गली ब्वॉय" की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" की भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं। ब्रह्मास्त्र में आलिया के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में दिखेंगे।
Created On :   1 Feb 2018 2:07 PM IST