अपने डैडी को कुछ इस तरह से आलिया ने किया Birthday Wish
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट आज 69 साल के हो गए हैं। टीवी के सितारों के साथ ही भारतीय राजनीति के नेताओं और मीडिया की हस्तियों ने भी महेश भट्ट को जन्मदिन पर बधाईयां दी। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और महेश भट्ट की बेटी ने अपने पिता को अपने तरीके से wish किया। उन्होंने भट्ट की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें महेश भट्ट को पहचान पाना तकरीबन मुश्किल ही है। इस तस्वीर में महेश भट्ट किसी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं साथ ही ये तस्वीर भी कलरफूल नही है। तस्वीर में भट्ट बहुत शांत नजर आ रहे हैं।
आलिया ने इस तस्वीर में एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि "My sunshine my rain, my old man who"s taught me of love AND pain! The maddest teacher alive. Happy birthday my friend! May we be father daughter in all the lifetimes the universe has to offer
Created On :   20 Sept 2017 2:38 PM IST