सैफ, करीना के साथ सारा मना रहीं दिवाली
मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। शूटिंग के अपने व्यस्त शेड्यूल में से थोड़ा वक्त निकालकर अभिनेत्री सारा अली खान, अपने पिता सैफ अली खान, अभिनेत्री करीना कपूर खान और तैमूर अली खान के साथ दिवाली मना रही हैं। सारा ने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिनमें से एक में सारा इन तीनों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसमें उनके भाई इब्राहिम भी हैं।
इसी के साथ एक और तस्वीर है जो पिता सैफ के साथ सारा की एक सेल्फी है।
इस दौरान सारा ने अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।
सारा फिलहाल अपनी आगामी फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह साल 1995 में आई डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक है। फिल्म में सारा के साथ अभिनेता वरुण धवन हैं। ऑरिजिनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा की हिट जोड़ी थी। इसके अलावा सारा, इम्तियाज अली की एक फिल्म कर रही हैं। इसमें उनके विपरीत कार्तिक आर्यन हैं। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म का अभी कोई शीर्षक तय नहीं किया गया है।
Created On :   28 Oct 2019 5:00 PM IST