सालगिरह पर अल्लू अर्जुन ने पत्नी से कहा, हर रोज बढ़ रहा प्यार

Allu Arjun told his wife on the anniversary, increasing love everyday
सालगिरह पर अल्लू अर्जुन ने पत्नी से कहा, हर रोज बढ़ रहा प्यार
सालगिरह पर अल्लू अर्जुन ने पत्नी से कहा, हर रोज बढ़ रहा प्यार
हाईलाइट
  • सालगिरह पर अल्लू अर्जुन ने पत्नी से कहा
  • हर रोज बढ़ रहा प्यार

हैदराबाद, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी शादी की नौवीं सालगिरह पर अपनी पत्नी स्नेहा को बधाई दी, और कहा कि समय तेजी से बीत रहा है, लेकिन दिन प्रति दिन प्यार भी बढ़ रहा है।

अल्लू अर्जुन ने यह बात अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कही।

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा कि शादी के नौ साल बित चुके हैं, समय बहुत तेजी से भाग रहा है, लेकिन प्यार हर दिन बढ़ रहा है।

अपनी एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने सालगिरह के जश्न की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके बेटे अयान (5) और बेटी अरहा (3) दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने लिखा, मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा देने के लिए धन्यवाद, क्यूटी।

अभिनेता को पर्दे पर आखिरी बार त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा आला वैकुंठप्रेमुलू में देखा गया था। फिल्म में पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, सुशांत, नवदीप, निवेथा पेथुराज, समुथिरकानी, मुरली शर्मा, सुनील, सचिन खेडेकर और हर्षवर्धन भी थे।

Created On :   6 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story