अल्लू अर्जुन को शोबिज में हुए 17 साल
- अल्लू अर्जुन को शोबिज में हुए 17 साल
हैदराबाद, 30 मार्च (आईएएनएस)। तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन, जिन्हें स्टाइलिश स्टार के नाम से जाना जाता है, उन्होंने मनोरंजन जगत में अपने 17 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उनका कहना है कि उन्होंने काफी पहले कुछ सोच रखा था, जो अब उन्हें मिल रहा है।
उनकी फिल्मों के लाखों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करते हैं। उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या यह स्टारडम उन पर कभी भारी पड़ता है और इससे वे कैसे निपटते हैं, इस पर साल 2003 से मनोरंजन जगत में शुरुआत करने वाले अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, ईमानदारी से कहें तो यह जीवन का हिस्सा है।
उन्होंने हंसते हुए कहा, मेरे ख्याल से इतने सालों तक मैंने यही कमाने के लिए काम किया है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि जब इसका आलिंगन करने की बात आती है तो हर पल मुझे एक आभार महसूस होता है। यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में चाहता था। जब आप इसे पा रहे हैं, तो आपको इसे संभालना चाहिए। मुझे लगता है कि यह वही है जो हम चाहते हैं। यह वही है जो मैंने चाहा है और यही मुझे मिल रहा है।
अल्लू अरविंद, चिरंजीवी और पवन कल्याण जैसे दिग्गजों के परिवार में जन्मे अर्जुन ने आर्य, देसमुदुरु और वेदम जैसी हिट फिल्में दी हैं।
Created On :   30 March 2020 5:31 PM IST