चंदन तस्करी पर आधारित होगी अल्लु अर्जुन की नई फिल्म
हैदराबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस) तेलुगू स्टार अल्लु अर्जुन के 37वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी आगामी फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी साझा किया है।
फिल्म का नाम पुष्पा होगा। सुकुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के साझा किए गए पोस्टर में अल्लु रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर जहां स्टार के क्लोजअप पर आधारित था, वहीं इसके दूसरे पोस्टर में वह जमीन पर पैर मोड़कर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि उनके पीछे पुलिस वाले खड़े नजर आ रहे हैं और वहीं वाहन में चंदन की लकड़ी भरी जा रही है। इस पोस्टर ने उस रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है कि फिल्म चंदन की तस्करी पर आधारित है।
अल्लु अर्जुन ने ट्वीट किया, मेरी अगली फिल्म का पहला लुक और शीर्षक पुष्पा। प्रिय सुकुमार गारु द्वारा निर्देशित। इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। आशा है आप सभी को पसंद आएगा।
Created On :   8 April 2020 5:30 PM IST